अपने शिक्षक की रस्म तेरहवीं में भावुक हो गए भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

सिसौली। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने क्षेत्र के गांव मुंडभर में पूर्व प्रधानाध्यापक चन्दर सिंह की रस्म तेरहवीं पर आयोजित कार्यक्रम में भावुक होते हुए बोलते हुए कहा कि बड़े बुजुर्गों की उपस्थिति मात्र से ही परिवार में सुख शांति रहती है। हम कोई गलत कार्य करते हैं या अनजाने में भी कोई गलती कर बैठते हैं ,उसके लिए टोका टाकी करते हैं ,इससे हमारी दिनचर्या में सुधार होता है । चन्दर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए चौधरी टिकैत ने कहा कि उन्होंने वर्ष 1970 में मुझे कक्षा 1 व 2 में पढ़ाया था ,उनकी उस समय की भी कुछ बातें हमें आज भी स्मरण है।
किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने पूर्व प्रधानाध्यापक चन्दर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज में शांति सद्भाव बनाने में मास्टर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर दिल्ली से आए विधायक नरेश बालियान, चौधरी रामपाल सिंह ,ग्राम प्रधान मुण्डभर धर्मवीर सिंह ,ग्राम प्रधान हेमंत आदि उपस्थित रहे।