खतौली इलाके में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, 15 दिन से गायब युवक की लाश हुई बरामद

मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लापता युवक का शव खेत में मिलने से परिजनों व ग्रामीणों में सनसनी फैल गई वही शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक युवक की पहचान गांव तिसंग थाना जानसठ निवासी के रूप में की गई। युवक की मौत की सूचना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक दो सप्ताह से लापता था, मृतक युवक के परिजनों द्वारा कोतवाली पर दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगों पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।
विगत रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी कुरैश में खेतों में कुछ किसान काम कर रहे थे। तभी किसानों को पास ही के खेत मे दुर्गंध आई जिसके बाद किसानों ने खेत मे जाकर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। किसानों को खेत में सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव पड़ा मिला किसानों ने खेत में शव मिलने की सूचना गांव के ग्रामीणों को दी, कुछ ही देर में शव मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। वही ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुचें मौके पर पहुचें और युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की, पुलिस जांच पड़ताल में मृतक युवक की पहचान गांव तिसंग थाना जानसठ निवासी सलीम पुत्र नसमुद्दीन के रूप में की गई। वही मौके पर पहुचें मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक सलीम कपड़े की फेरी लगाने का कार्य करता था। जो 25 नवम्बर को घर से कपड़े की फेरी करने के लिये खतौली के गांव खेड़ी कुरैश में गया था। मगर वहां से वापस नही लौटा।काफी तलाश करने के बाद भी सलीम का गांव में कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने 27 नवंबर को उसकी गुमशुदगी खतौली कोतवाली पर दर्ज कराई थी, तभी से लगातार परिजन लापता सलीम की तलाश कर रहे थे। मगर उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था, इस दौरान शुक्रवार को खेतों में काम कर रहे किसानों को पास के खेत से दुर्गंध आने के बाद जब वे खेत में पहुंचे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई खेत में एक युवक का शव पड़ा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जांच में मृतक की पहचान लापता सलीम के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही खेत में युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फेली हुई थी। उधर मृतक युवक के परिजनों ने हंगामा करते हुए दो लोगों पर सलीम हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सलीम के लापता होने से पूर्व उसका गांव में दो लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तब गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया था। इसके बाद दोनों लोग सलीम को देख लेने की धमकी दे रहे थे। दोनों सलीम से रंजिश रखने लगे थे। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक सलीम के भाई नफीस की तहरीर पर दो लोगों निसार व हुसैन अहमद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उधर सलीम की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। और गांव में शोक की लहर बनी थी।
गांव खेड़ी कुरैश के जंगल में लापता एक युवक का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह
कोतवाली प्रभारी खतौली।