अपना मुज़फ्फरनगर
न्यायाधीश बनने पर मौ. सुहैल को सम्मानित किया फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसो.ने

मुज़फ्फरनगर में अम्बा विहार निवासी मोहम्मद सुहैल के न्यायाधीश बनने पर फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसोसिएशन ने उनका सम्मान किया। वे हाल ही मे बिहार केडर से जज चयनित हुए है। उनकी बहन समन फातिमा मेडिकल ऑफिसर चयनित हुई है।फेडरेशन अध्यक्ष आशु चौधरी ने जज मोहम्मद सुहैल ओर उनके पिता एडवोकेट इस्लाम को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसोसिएशन की तरफ से प्रशंसा पत्र भी दिए। मेडिकल अफसर डॉ समन फातिमा अभी नजीबाबाद मे कार्यरत है। यहा अध्यक्ष आशु चौधरी, तहसीन कमर असारवी, फरमान चौधरी युवा एकता समिति राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , साजिद चौधरी जिला अध्यक्ष युवा एकता समिति.शिक्षा मौजूद रहे।