10 लाख रुपये के गुड़ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने

मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली पुलिस ने विगत रात्रि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को लाखों रुपये के गुड़ के साथ दबोच लिया है। उक्त आरोपी ट्रक में लदे गुड़ के साथ 10 दिन से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुड़ की कीमत लगभग दस लाख रुपये है। जिसे आरोपी गबन कर बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से फर्जी नम्बर की दो प्लेट भी बरामद की है। जिसे वो ट्रक पर लगाता था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंसूरपुर निवासी गुड़ आढ़ती आसिफ ने दस दिन पूर्व कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें पीड़ित व्यापारी ने बताया था कि उसने अपनी आढ़त नवीन मंडी से गुड़ की क्रय विक्रय करने के लिये सोनू ट्रांसपोर्ट कंपनी से 1 ट्रक किराये पर लिया था। जिसमें उसने लगभग 10 लाख रुपये का गुड़ लादकर बेचने के लिये बाहर भेजा था। मगर ट्रक चालक भेजे हुए पते पर गुड़ का ट्रक लेकर नही पहुचा जिसके बाद उसने ट्रक चालक की कई जगह तलाश और लोगों से पूछताछ की मगर ट्रक चालक का कोई सुराग नही मिला, इसके बाद पीड़ित आसिफ ने खतौली पुलिस को तहरीर देकर ट्रक चालक पर कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया विगत रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक गुड़ से भरा संगदिग्द ट्रक तेज गति से खतौली के जीटी रोड से होता हुआ हाइवे की और जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेता हुए पुलिस ने ट्रक का पीछा कर खतौली के तिगाई गांव की पुलिया पर रोक लिया, इसके बाद ट्रक चालक पुलिस को देखकर ट्रक से कूदकर भागने लगा जिसका पुलिस ने पीछा कर मुठभेड़ में दबोच लिया, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामू उर्फ रामजीलाल पुत्र ओमकार सिंह निवासी गांव नीझर थाना शाहपुरा राजस्थान बताया है। पूछताछ में आरोपी रामू ने पुलिस को बताया की मैंने ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गुड़ व्यापारी आसिफ को फर्जी नम्बर नोट कराया था। इसके बाद ट्रक में गुड़ भरने के बाद व्यापारी आसिफ के गुड़ मंडी से चले जाने पर वह रात्रि में ही ट्रक लेकर फरार हो गया था। और सारा गुड़ बेचने के उद्देश्य से उसने छिपा दिया था। जिसे वो शनिवार रात्रि को ट्रक में भरकर बेचने के लिये जा रहा था। मगर पुलिस ने दबोच लिया। इंस्पेसक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक से लगभग दस लाख रुपये का गुड़ बरामद कर लिया है। और दो फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।