राशन डीलर के घर से लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी चोरी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी

मुजफ्फरनगर में शाहपुर कस्बे के मौहल्ला गड़रियान में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर हजारों रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
कस्बे के मौहल्ला गडरियान निवासी राशन डीलर जयभगवान पाल का पुत्र कर्नल पाल बीती रात छत पर बने कमरे में सो रहा था जबकि उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी । बीती देर रात अज्ञात चोर दीवार फांद कर उसके घर में घुस गए और जिस कमरे में वह सोया हुआ था उसको बाहर से बंद कर दिया तथा बराबर के कमरे में घुसकर वहां रखी अलमारी से छह हजार रुपये की नगदी के अलावा सोने चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए । सुबह जब उठा तो उसने देखा बराबर का कमरा खुला हुआ है जब वह कमरे में गया तो सन्न रह गया उसने देखा कि अलमारी का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है जिसकी सूचना उसने अन्य परिजनों के अलावा पड़ोस के लोगों को देने के साथ पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली । पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। पीड़ित ने बताया कि नगदी के अलावा जो चोर सोने चांदी के जेवर ले गए है उनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये है । घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा राशन डीलर के पुत्र से थाना प्रभारी ने आधा घंटा से अधिक समय तक एकांत में बातचीत की है सूत्रों के अनुसार इसी मोहल्ले में कुछ माह पूर्व इसी प्रकार दो मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। कुल मिलाकर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज नरेश संधू एवं उनकी टीम घटना के खुलासे में लगी हुई है।