‘योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई’लिखी तख्ती गले में डालकर थाने पहुंचा बदमाश
मुझको योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई। यह फिल्मी गाने के बोल फरार बदमाश तख्ती पर लिखकर मुजफ्फरनगर के एक थाने में पहुंच गया और खुद को पुलिस को समर्पण कर दिया।
बताते चलें कि मंगलवार रात्रि दुधाहेड़ी जोहरा मार्ग पर थाना पुलिस द्वारा बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से तीन लूटी हुई बाइक तथा तमंचा व कारतूस बरामद किए थे। घायल बदमाश अजय पुत्र सुभाष निवासी करडी थाना छपरौली जनपद बागपत का रहने वाला है। दूसरा गिरफ्तार बदमाश वंश छोकर पुत्र ओमवीर निवासी नगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ का निवासी है। तीसरा फरार हुआ बदमाश अंकुर उर्फ राजा पुत्र जितेंद्र निवासी गोयला थाना शाहपुर था। यह मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने रात में काफी कॉबिंग की थी। मगर वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था।मौके पर पहुंचे सीओ खतौली डॉक्टर रविशंकर मिश्रा तथा थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया था कि यह बदमाश चोरी तथा लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे थे जिन पर अलग-अलग थानों में चोरी व लूट के कई मामले दर्ज थे।
बुधवार को अचानक फरार हुआ बदमाश अंकुर उर्फ राजा तख्ती अपने सामने किए हुए थाने पहुंचा। तख्ती पर लिखा हुआ था कि मुझको योगी जी माफ करना गलती महारे से हो गई और थाना प्रभारी रोजंत त्यागी से मिलकर कहा कि साहब मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, मैं खुद आपको समर्पण कर रहा हूं। थाना प्रभारी ने तुरंत अंकुर उर्फ राजा को पुलिस कस्टडी में ले लिया था। इस मामले को देख कर लग रहा है कि अपराधियों में मुजफ्फरनगर पुलिस का खौफ बना हुआ है। अपराधी जनपद के अलग-अलग थानों में समर्पण करते नजर आ रहे हैं।