ट्रैक पर टहलती रही, ट्रेन आई तो तुरंत कूद गई 45 साल की एक महिला, टुकड़ों में तब्दील हुआ शरीर
मुजफ्फरनगर में नई मंडी थाना क्षेत्र में जिला कारागार के निकट शनिवार को एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर नई मंडी व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया। पुलिस मृतका की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आज सवेरे गांधी कॉलोनी जिला कारागार के पास स्थित बाबा लाल के आश्रम के पीछे स्थित रेलवे लाइन पर एक महिला ने सहारनपुर की ओर से आ रही उज्जेनी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला काली कूर्ति, लाल सलवार व काला सफेट स्टाॅल पहने थी। महिला काफी देर से रेलवे लाइन के किनारे स्थित पेड़ों के पास खड़ी थी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता महिला सहारनपुर की ओर से आई उज्जैनी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गई। ट्रेन से कट जाने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी व नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परीक्षण के लिये भेज दिया है। इंस्पेक्टर नई मंडी बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मृतका की उम्र 45 वर्ष के लगभग है फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतका की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।