मेरठ में युवती के साथ दरिंदगी.. वीडियो बनाया और अब कर दिया वायरल

यूपी के मेरठ जिले में बड़ी दरिंदगी हुई हैं। यहाँ कथित प्रेमी युगल को जंगल में देखकर और तीन युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।। इस मामले में तीन आरोपी शोयब, आलम, रियासत और पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पुलिस ने इस मामले में शोयब, आलम और रियासत को अरेस्ट किया हैं। pic.twitter.com/tpiuvfI5Sf
— TRUE STORY (@TrueStoryDelhi) July 26, 2023
यूपी के मेरठ जिले में बड़ी दरिंदगी हुई हैं। यहाँ आरोप हैं की प्रेमी युगल को जंगल में निर्वस्त्र देखकर और तीन युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।। मेरठ के किठौर कस्बे की इस युवती के साथ मानवता की सारी हदें तोड़ देने वाली दर्दनाक घटना घटी है। लगभग दो माह पुरानी इस घटना का ढाई मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवती के सारे कपड़े नौंच कर उसके साथ घिनौनी हरकत कैद हुई है। इस मामले में तीन आरोपी शोयब, आलम, रियासत और पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। मेरठ पुलिस ने इस मामले में शोयब, आलम और रियासत को अरेस्ट किया हैं। मेरठ पुलिस ने गैगरेप की बात को गलत बताया हैं।
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में किशोरी के साथ रेप करके उसका वीडियो बनाया गया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर किशोरी के साथ रेप किया गया। इतना ही नहीं रेप करने वालीे दुष्कर्मी किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद जंगल में खींच ले गए। जंगल में तो कुकर्मियों ने मानवता की सारी सीमाएं तोड़ डाली। किशोरी को नग्न करके उसका पूरा ड्रामा बनाते हुए वीडियो बनाया गया। उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। पुलिस का बयान भी आया हैं जिसमें बताया गया की मुख्य आरोपी शादी का झांसा देकर दो साल से लड़की का यौन शोषण कर रहा था। अब आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिया हैं.तीन आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं।
#Meerut #vairal #video
मेरठ
➡️मेरठ में किशोरी से मणिपुर जैसी दरिंदगी
➡️नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी को जंगल ले गए आरोपी
➡️किशोरी से अभद्रता, पिटाई की वीडियो बनाई
➡️पिटाई के बाद किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
➡️आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही बेबस किशोरी
➡️नग्न किशोरी के कपड़े छीनकर वीडियो बनाया… pic.twitter.com/l6dWc4elbC
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 26, 2023