Love, Sex..फिर ब्लैकमेलिंग, Girls के वीडियो बना ऐंठते थे रुपये… मोबाइल से मिली अंतरंग पलो की सैकड़ो वीडियों..

सेक्स के बाद व्हाट्सअप पर MMS भेजकर धमकी दे रहे थे.. पकडे गए.. एक नाबालिग किशोर भी शामिल निकला..
UP :गाजियाबाद में मुहब्बत के प्रेम जाल में फंसा गुप्त कैमरे से लड़कियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लड़कियों को उनकी क्लिपिंग सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देते थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गत 27 जुलाई को शालीमार गार्डन और टीला मोड़ थानों में दो नाबालिग बलात्कार पीड़ितों की ओर से दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।
इस मामले में सलमान, साहेब, निखिल और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे नई उम्र की अमीर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे और दोस्ती करने के बाद वे लड़की को बहकाकर होटल ले जाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे।
मौज-मस्ती करने के लिए बनाया था गिरोह…
अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए और मौज-मस्ती करने के लिए इन लोगों ने अपना एक गिरोह बनाया और ग्रुप बनाने के बाद लड़कियों को उस में फंसा कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अभी तक पुलिस के पास दो ही लड़कियों की शिकायत आई है लेकिन पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अब तक कितनी लड़कियों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है।
कैसे खुला मामला...
एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि तीन दिन पूर्व टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक काॅलोनी में रहने वाली किशोरी के परिजनों ने किशोर पर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि पिछले कुछ दिनों में घर से नकदी व गहने चोरी हो रहे थे। परिजनों ने एक दूसरे से पूछताछ की लेकिन कोई हल नहीं निकला। अचानक परिजनों को बेटी का फोन हाथ लगा, जिसमें किशोर ने घर से रुपये न लाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। बातचीत करने पर किशोरी ने परिजनों को बताया कि वह एक वर्ष से किशोर के संपर्क में है। वहीं दूसरी ओर शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने साहिब उर्फ भूरा निवासी पसौंडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका आरोप था कि युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया। अब वो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा हैं.
पुलिस का दावा : पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में कुबूल किया है कि शारीरिक संबंध के दौरान वे गुप्त कैमरे से वीडियो बनाते थे और क्लिपिंग भेजकर लड़कियों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठते थे। आरोपी उन पैसों से अपने महंगे शौक और कपड़ों के खर्च को पूरा करते थे।