अय्याशी में आड़े आ रहा था पति.. 2 प्रेमियों संग मिलकर गला काटकर जान ली.. अब धर्मपत्नि व दोनों प्रेमी पकडे गए
राजस्थान के अलवर में अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति इंद्रपाल को उसकी ही धर्म पत्नि शशि ने अपने दो प्रेमियों कुलदीप और बालकान्त संग मिलकर मौत क़ी नींद सुला दिया।हैरानी की बात ये है कि पहले से शादीशुदा और एक बेटी क़ी माँ महिला ने जिस पति इंद्रपाल का खात्मा किया उससे उसने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी। लेकिन 2ND पति से बोर हुई तो महिला ने दो और बॉयफ्रेंड बना लिए। बाद में उन दोनों बॉयफ्रेंडs के जरिये पति को मरवा डाला। महिला के एक मासूम बेटा भी है। पिता क़ी हत्या और माँ के जेल जाने के बाद दूधमुहां बेटा और उसकी बडी बेटी अब अनाथ हो गए है।
…..
2 साल पहले हरियाणा में सिरसा के रहने वाले इंद्रपाल (32) की शशि नामक महिला से लव मैरिज हुई थी।शशि पहले से ही शादीशुदा थी..उसकी एक बेटी भी है… पहले पति से तलाक न होने के बावजूद इसके इंद्रपाल ने शशि से शादी की और उसकी बेटी को भी अपनाया। कुछ समय बाद इंद्रपाल और शशि भिवाड़ी के खुशखेड़ा स्थित आनंदा ग्रीन सोसाइटी में किराए पर रहने लगे। दोनों के एक बेटा भी हुआ। शशि खुशखेड़ा की एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करती थीlशादी के बाद शशि के कुछ और लोगों से अवैध संबंध बन गए। जो कि फ्लैट के ऊपर दूसरे फ्लैट में रहते थे।हैदराबाद का बालाकांत और फरीदाबाद का कुलदीप उसकी साथ समय गुजारते थे। दोनों ही प्रेमी युवती संग अधिक से अधिक एन्जॉय करना चाहते थे.. मगर पति अय्याशी क़ी राह में रोड़ा बना था। ऐसे में तीनो ने मिलकर कहानी बनाई और युवक को बुलाकर उसकी गर्दन काट दी। अब केस खुला तो तीनो पकडे गए। #TrueStory #Rajasthan