पति का घर छोड़ लिव इन मे रह रही 5 बच्चो की माँ की निर्मम हत्या, क़त्ल करके फरार हुआ प्रेमी
UP की राजधानी लखनऊ के BVD इलाके मे पति बिजय वाल्मीकि से अलग होकर 8 माह से लिव इन पार्टनर संग रह रही युवती की हत्या कर दी गई। घर मे किसी बात पर विवाद होने पर लिव इन पार्टनर ऑटो ड्राइवर देवा ने अंजलि ( 42) के सिर पर सिल बट्टे से ताबड़तोड़ कई वार किए.. जिससे अंजलि की मौत हो गई। अंजलि के पहले पति से 5 बच्चे हैं। 2 बेटियों की शादी भी हो चुकी हैं।
सीतापुर के बाड़ी सिधौली के रहने वाले विजय वाल्मीकि संविदा पर सफाई कर्मी हैं। वे पांच बच्चों संग चिनहट स्थित गोयल अपार्टमेंट के पास रहते हैं। विजय के मुताबिक पत्नी अंजलि वाल्मीकि (42) बीत आठ माह से सीतापुर फरिश्तीपुर निवासी टेंपो चालक देवा के साथ बीबीडी स्थित नेवाजपुर में किराए के मकान में लिव इन में रह रही थीं। विजय व अंजलि के पांच बच्चे राजा, मुस्कान, कोमल, शीलू व आदित्य हैं। मुस्कान व कोमल की शादी हो चुकी है, जबकि शीलू मां के साथ रह रही थी। वह नवरात्र पर बहन के घर सीतापुर मछरेटा गई है। अंजलि अयोध्या हाईवे स्थित हिंद अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करती थीं।
कोर्ट मैरिज को कह रही थी अंजलि, देवा राजी नहीं था… इसी बात पर हुआ विवाद?
पुलिस को जांच में पता चला है कि अंजलि की दोनों बेटियों की शादी के बाद से देवा उस गांव साथ चल कर रहने का दबाव डाल रहा था। देवा यह तर्क दे रहा था कि वह 1500 रुपये प्रतिमाह कमरा का किराया नहीं दे पा रहा है। अंजलि गांव जाने से पहले देवा से कोर्ट मैरिज करने के लिए कह रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। एसीपी का कहना है कि इसी विवाद के चलते देवा ने अंजलि की हत्या कर दी। पुलिस ने अंजलि के पति की तहरीर पर देवा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
#UttarPradesh #Lucknow