बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने किया कोषधिकारी का घेराव.. वेतन से कटौती को अनुचित बताया

मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ ने कलक्ट्रेट पहुंचकर कोषधिकारी श्रुति गुप्ता का घेराव किया। इनका कहना था की जिले के शिक्षकों पर वर्ष 2018-19 का बकाया दिखाकर अब वेतन से कटौती के आदेश कर दिए गए। जो की न्याय संगत नहीं हैं।
भाकियू शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सीमली व जिलाध्यक्ष राम रतन बालियान के नेतृत्व मे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने कोषधिकारी श्रुति गुप्ता को बताया की शिक्षकों को बिना वज़ह परेशान किया जा रहा हैं। पूर्व वर्षों के जो कागजात मांगे जा रहे हैं वे सब आयकर विभाग के पास पहले से ही मौजूद हैं। अब दोबारा कागज दिए जाने का कोई औचित्य नहीं बैठता। यहाँ प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह सिमली,जिला अध्यक्ष राम रतन बालियान, अमित तोमर, विनेश कुमार, रविंद्र कोठारी, कुलदीप कुमार निशुतोष,राजेश कटारिया, धर्मेंद्र मलिक, विवेक बालियान, राजीव कुमार, सुधीर पोरिया, वेद प्रकाश, संजय शर्मा, आशीष कुमार,मेराज खालिद रिजवी, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।