नाबालिग संग अय्याशी क़े चलते अपने ही घर का चिराग बुझा लिया माँ ने … बेटी की हत्या कर लाश को कुए में फेंक दिया

17 साल क़े बॉयफ्रेंड क़े साथ न्यूड अवस्था में थी 33 वर्ष की महिला.. आ गई 6 वर्ष की मासूम बेटी. दोनों ने मिलकर गला दबाकर जान ली.. लाश कुए में फेंक आए
UP क़े हाथरस में 6 वर्ष की मासूम बच्ची क़े मर्डर केस का खुलासा हो गया है। 33 वर्ष की पिंकी शर्मा व उसका 17 वर्ष का बॉयफ्रेंड अरेस्ट है। पिंकी और नाबालिग किशोर दोनों घर में सेक्स कर रहे थे। अचानक बच्ची आ गई। उसने पापा को बात बताने की बात कही। महिला व लड़के ने मिलकर राज छुपाने के लिए मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी।
शव को सफेद अंगोछे में लपेटकर फेंका...
हत्या के दौरान मासूम ने बचाव में पिंकी के हाथ में काट लिया। चोट का यह निशान पुलिस के लिए बड़ा सबूत साबित हुआ। हत्या के बाद दोनों ने शव को सफेद अंगोछे में लपेटकर, धान के बोरे में भरकर रस्सी से बांधा और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने तफ्तीश में पूरा सच उजागर करते हुए पिंकी शर्मा और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है और नाबालिग प्रेमी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
घटना की पृष्ठभूमि..
31 अगस्त को श्रीकृष्ण के घर देवी जागरण का आयोजन हुआ था। अगले दिन सुबह 6 वर्षीय अंभया अचानक लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन बच्ची नहीं मिली। दोपहर में गांव के कुएं से उसका शव बरामद हुआ—बोरे में बंद, हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए।
—
📢 पुलिस का बयान:
“हमने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच जारी है।” — थाना सिकंदराराऊ पुलिस