दिल दहला देने वाली वारदात — पति ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर खुद भी दे दी जान

UP के श्रावस्ती जिले में शुक्रवार की सुबह एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रोज अली (35) नाम के युवक ने अपनी पत्नी शहनाज़ (30), बेटी तबस्सुम (6), छोटी बेटी गुलनाज़ (4) और बेटे मोइन (2) की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फंदे से झूलकर जान दे दी। घर का दरवाज़ा बंद था और अंदर कमरे में पांचों की लाशें मिलीं।
UP के जिला श्रावस्ती मे रोज अली (35) ने पत्नि शहनाज़ (30), बेटी तबस्सुम (6) और गुलनाज (4) व बेटे मोइन (2) की गला दबाकर हत्या करके जान दे दी। सभी 5 लाशें लॉक्ड रूम मे मिली।
सुबह घर के लोग सो कर जगे तो रोजअली का कमरा बंद था। काफी देर होने के बाद भी अंदर से कोई हलचल न हुई। मां को… pic.twitter.com/Yrf0OK7Z6N
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) November 14, 2025
🔴 सुबह जब दरवाज़ा नहीं खुला, तब सामने आई त्रासदी
सुबह रोज़मर्रा की तरह परिवार के बाकी लोग जब उठे तो रोज अली का कमरा बंद मिला। काफी देर इंतज़ार के बाद भी कोई आवाज़ न आने पर घरवालों की चिंता बढ़ी।
रोज अली की मां ने बेटी राबिया को कमरे में झांककर देखने को कहा। खिड़की से झांकते ही राबिया की चीख निकल गई—बिस्तर पर पांचों की लाशें पड़ी थीं।
🔸 पति-पत्नी में विवाद बना वजह?
परिवार और गांववालों के मुताबिक रोज अली अपनी पत्नी शहनाज़ और बच्चों के साथ मुंबई में रहता था और पांच दिन पहले ही गांव लौटा था।
बताया जा रहा है कि शहनाज़ की मुंबई में किसी युवक से दोस्ती को लेकर रोज अली और शहनाज़ के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी विवाद को वारदात की अहम वजह माना जा रहा है।
मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है—
“मासूमों की क्या गलती थी? उन्होंने तो दुनिया देखना भी शुरू नहीं किया था…”
🔹 पुलिस की शुरुआती जाँच
एसपी राहुल भाटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति द्वारा पत्नी और बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने का लग रहा है।
बच्चों की मौत सांस न ले पाने, यानी गला दबाने या तकिए से मुंह दबाने से हुई प्रतीत होती है। रोज अली फंदे से लटका मिला।
❓ आखिर 4 हत्याओं के बाद रोज अली ने खुदकुशी क्यों की?
पुलिस इस सवाल की जांच कर रही है।
कुछ लोग इसे पति-पत्नी के विवाद से जुड़ी घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे “बीवी” के इश्क का परिणाम बता रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल जांच के आधार पर पुलिस घटना की असली वजह तलाश रही




