अपना मुज़फ्फरनगर

सरकारी अस्पताल में खड़ी 2 एम्बुलेंस में आग भड़की.. जलकर हुई राख

(शहज़ाद साबरी)
UP में मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल परिसर में खड़ी दो एंबुलेंस अचानक आग की चपेट में आ गईं और देखते ही देखते दोनों वाहन भयानक आग में जलकर लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

सूत्रों के अनुसार पहली एंबुलेंस में किन्हीं कारणों से आग भड़की। तेज़ लपटों और उठते धुएँ को देखते हुए स्टाफ कुछ समझ पाता, उससे पहले ही आग बराबर में खड़ी दूसरी एंबुलेंस तक पहुँच गई। कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए।

अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्टाफ ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार भी मौके पर मौजूद रहे और पूरी टीम के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे रहे।

घटना के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती अनुमान शॉर्ट-सर्किट की ओर इशारा कर रहे हैं। घटना की जांच की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार सौभाग्य से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है।


दो एंबुलेंस जलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में, जांच टीम गठित — सर्विस प्रभावित

मुज़फ्फरनगर के भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आग से दो एंबुलेंस जलकर पूरी तरह नष्ट हो जाने की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में आ गया है।सुबह अधिकारियों ने अस्पताल पहुँचकर नुकसान का जायज़ा लिया और आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह इलेक्ट्रिकल शॉर्ट-सर्किट मानी जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। दोनों एंबुलेंसों के जलने से सीएचसी की आपातकालीन सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है। फिलहाल मरीजों को रेफर करने और आपात स्थिति में ले जाने के लिए नजदीकी केंद्रों से अस्थायी एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आग बुझाने की कार्रवाई के दौरान किसी भी स्टाफ को चोट नहीं आई, लेकिन दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नई एंबुलेंस की मांग जिला मुख्यालय को भेज दी गई है।

स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने और वाहनों की पार्किंग के लिए सुरक्षित स्थान बनाने की मांग उठाई है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमित निरीक्षण और वायरिंग जांच की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button