किशोरी को बहाने से बुलाकर कर दी अस्मत तार तार, मुकदमा दर्ज

काज़ी अमज़द अली
मुजफ्फरनगर के मोरना इलाके में बहाने से घर में ले जाकर आरोपी ने नाबालिग युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पीडित परिवार ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि गत 23 मई को उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर से आ रही थी। मौहल्ले के ही युवक ने कहा कि मेरे घर पर चलो तुम्हारी भाभी को बुला रही है। उसे कुछ काम है। बहाने से युवक उसकी पुत्री को ले गया तथा एक मकान में जबरदस्ती धक्का देकर युवती को बन्द कर दिया, जहां दूसरे युवक ने युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तथा पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर खामोश कर दिया। पुत्री को घबराए हुए देखकर परिजनों ने उससे जानकारी की, जिस पर पीडिता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। पीडिता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी पिया उर्फ नासिर व फतेह खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।