जाट महासभा के अध्यक्ष बने रविंद्र मलिक

वार्षिक अधिवेशन में हुई 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा
मेरठ। जाट महासभा का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को जनकपुरी की अजंता कॉलोनी में में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता चौधरी बीरबल सिंह ने की। मुख्य अतिथि आईएएस विनोद कुमार पंवार रहे। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, उच्च सेवा में चयनित प्रतिभाओं, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख आदि को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला जाट महासभा ने बिरादरी के गरीब मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। सम्मेलन में निवर्तमान कार्यकारिणी संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों को शॉल तथा मोमेंटो देकर विदाई दी गई तथा उनके विगत 3 वर्षों के समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना की गई, इसके बाद प्रमुख संरक्षक पूर्व अपर आयुक्त बीएस वर्मा द्वारा 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। जिसमें रविंद्र मलिक को अध्यक्ष, ओमपाल सिंह बाना को उपाध्यक्ष, डॉ. इंद्रपाल मलिक को महासचिव, डा. सुखबीर सिंह मलिक को सहसचिव, जितेंद्र सिंह धामा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए समाज की कुरीतियों को दूर करने हेतु आह्वान किया। सभा के अध्यक्ष ने केंद्रीय सेवाओं में जाट समाज के बच्चों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार से अपील की। जिला जाट महासभा के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह सिवाच ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।




