शादी से पहले दूल्हा बने सिपाही की हत्या, सुबह जानी थी बारात-रात में क़त्ल

- घर के बाहर लहूलुहान मृत पड़ा मिला दूल्हा
- रविवार को लोनी जानी थी बारात, मचा कोहराम
- केन्द्रीय राज्यमंत्री बालियान भी हुए थे मंढे में शामिल
मुजफ्फरनगर: एक परिवार में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब दूल्हा सुबह सवेरे ही घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। दूल्हे की रविवार को गाजियाबाद जनपद के लोनी में बारात जानी थी। दूल्हे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। दूल्हे की हत्या की जांच की जा रही है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी निवासी रविन्द्र का 30 वर्षीय पुत्र अनुज दिल्ली पुलिस में तैनात है। अनुज की शादी लोनी में होनी तय हुई थी। अनुज की रविवार को लोनी में बारात जानी थी। घर में शादी का माहौल था और खुशियां मनाई जा रही थी। शनिवार की शाम परिवार में मंढे का कार्यक्रम था, जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान भी शामिल हुए थे।
कुटबी गांव डा. संजीव बालियान का पैतृक गांव है। परिवार में देर रात तक गाने-बजाने का कार्यक्रम भी चला था। सुबह 5 बजे दूल्हा अनुज का शव लहूलुहान अवस्था मे घर के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने जब शव को देखा, तो परिवार में कोहराम मच गया और यह खबर पूरे गांव में फैल गई। गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके परपहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुज की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।