अपना मुज़फ्फरनगर

सपा-रालोद नेताओं ने निष्पक्ष मतगणना के लिए सौंपा ज्ञापन, DM से मिले 

-किसी भी पक्षपात व घपले को सपा रालोद गठबंधन नेता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे: प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में मतदान सम्पन्न होने के बाद सपा रालोद गठबंधन नेताओं व प्रत्याशियों ने चुनावी मतगणना पर सक्रियता बढ़ा दी है, जहां सपा रालोद नेता एकजुट होकर मंडी स्थल पर ईवीएम स्ट्रांग रूम पर दिन-रात पहरा चला रहे हैं वही गठबंधन नेताओं ने मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने सभी गठबंधन प्रत्याशियों के साथ सपा कार्यालय पर मीटिंग के पश्चात जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से देर शाम वार्ता करते हुए मतगणना के दौरान पारदर्शिता व निष्पक्षता के लिए पत्र सौंपकर विभिन्न मांग रखी है।
सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में सपा रालोद गठबंधन के बुढ़ाना विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सदर विधानसभा प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी, पुरकाजी विध नसभा से प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल कुमार, मीरापुर से विधानसभा प्रत्याशी चंदन चौहान , खतौली विधान सभा प्रत्याशी राजपाल सैनी के पुत्र शिवान सैनी सहित सपा व रालोद के कई पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता करते हुए मतगणना के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने की मांग रखी तथा पत्र सौंपकर पांच सूत्रीय मांगों में कहा की मतगणना से पूर्व ही यह स्पष्ट किया जाए कि कितने बूथ की वीवीपैट पर्ची का मिलान व गणना की जाएगी। गठबंधन नेताओं ने पत्र में मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे कराने, तथा पोस्टल बैलट की गिनती निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मतगणना प्रारंभ करने से 30 मिनट पूर्व कराने तथा प्रत्येक राउंड की मतगणना पश्चात प्रत्याशियों के हस्ताक्षर कराने के पश्चात ही अगले राउंड की मतगणना शुरू करने एवं मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों तथा मतगणना अभिकर्ताओ के अलावा अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी पत्र में की है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट तथा रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने जिलाधिकारी से वार्ता के बाद कहा की मतगणना के दौरान किसी भी पक्षपात व घपले को सपा रालोद गठबंधन नेता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि मतगणना की निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए सभी गठबंधन प्रत्याशियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता की गई है तथा पांच मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा गया है हमें आशा है की उक्त मांगों को स्वीकार करके निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराई जाएगी। इस दौरान सपा महानगरध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डा. नूरहसन सलमानी युवा सपा नेता सागर कश्यप सहित सपा रालोद के कई पदाधि ाकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button