एकतरफा मुहब्बत में बचपन के प्यार का गर्दन काटकर क़त्ल कर दिया सिरफिरे ने..

बागपत में 8 साल से एक तरफा प्यार मे उलझें आशिक ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया.बाजार से घर लौटते समय सरेआम बीए की छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। वहीं आरोपित युवक वारदात को अंजाम देकर खुद कोतवाली पहुंच गया और घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस को सौंप दिया। उसने पुलिस से कहा ‘ दीपा उसके बचपन का प्यार थी, वह उसे किसी अन्य को नहीं दे सकता था, वह मेरी नहीं तो किसी की भी नहीं”…
पुलिस के मुताबिक बागपत के झंकार गली निवासी नैन सिंह यमुना इंटर कालेज में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी 20 वर्षीय दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। दीपा गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे बाजार में सामान की खरीदारी करके वापस घर लौट रही थी। गुरुद्वारे वाली गली में पहुंचने पर नगर के ही युवक रिंकू कश्यप ने उनकी चाकू से गर्दन रेत दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई।
बागपत के झंकार गली निवासी नैन सिंह यमुना इंटर कालेज में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी 20 वर्षीय दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। दीपा गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे बाजार में सामान की खरीदारी करके वापस घर लौट रही थी। गुरुद्वारे वाली गली में पहुंचने पर नगर के ही युवक रिंकू कश्यप ने उनकी चाकू से गर्दन रेत दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई।लोग छात्रा को सीएससी लेकर पहुंचे, वहां पर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हुई। आरोपित युवक खुद ही कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को घटना में प्रयुक्त ब्लैड सौंप दिया। सीओ अनुज कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीओ का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।