अपना मुज़फ्फरनगर

यूक्रेन से लौटा विश्चास चौधरी, स्वागत को पहुंचे वीरपाल निर्वाल

यूक्रेन से लौटे छात्र का जिला पंचायत अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत,

(काज़ी अमजद अली)

यूक्रेन से मुज़फ्फरनगर के छात्रों के वापस घर लौटने का सिलसिला जारी है। जनपद के कई छात्र व छात्राये गुरुवार की सुबह वापस घर लौटे तो उन्होंने आपबीती सुनाई। इसी क्रम में मोरना के एमबीबीएस के छात्र विश्वास चौधरी के सकुशल घर पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा बालाजी का चित्र भेंट किया तथा आयोजित हवन में आहूति देकर सभी भारतीयों के सकुशल स्वदेश लौटने की प्रार्थना की। वहीं विश्वास के परिवार में खुशी का माहौल है।

 

मुज़फ्फरनगर मोरना में स्थित चीनी में कार्यरत भगत सिंह का इकलौता बेटा विश्वास चौधरी यूक्रेन में वर्ष 2017 से एमबीबीएस कर रहा है। यूक्रेन में शुरू हुए युद्ध के बाद परिवारजनों की चिंताएं बढ गई थी। हर कोई अपनों की घर आने की राह देख रहा था।

बुधवार की सुबह पांच बजे मिल कॉलोनी में विश्वास चौधरी के घर पहुंचते ही माता कुसुमलता, बहन शिवानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यूक्रेन के बारे में जानने के लिए आस पड़ोस के लोग घर पहुंच गए। विश्वास ने बताया कि यूक्रेन में रह रहे हर भारतीय को घर पहुंचने की होड़ लगी हुई है। इवानो शहर से भारतीय मिलकर किराये की बस से रोमानिया बॉर्डर पहुंचे, प्रत्येक के हिस्से में 1400 रुपये आए। रोमानिया बॉर्डर पर रोमानिया सरकार व ट्रस्ट के लोगों ने उनकी मदद की तथा शैल्टर हाऊस में खाना, पीना व कंबल आदि सामान भी दिए। शून्य से कम 10 डिग्री तापमान के बीच रोमानिया के देशवासियों ने उनकी बहुत मदद की। इसके उपरांत सरकार की मदद से रोमानिया से बीते मंगलवार की शाम छह बजे उनकी हवाई जहाज से उड़ान हुई और रात्रि करीब 12 बजे वह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे। वहां से सरकार की मदद से उन्हें यूपी हाऊस लाया गया, जहां पर खाना आदि के बाद उन्हें कार के द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया, जिसके लिए वह भारत सरकार के आभारी हैं। घर पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने छात्र विश्वास चौधरी से विस्तार से बात की तथा वहां के हालात के बारे में जानकारी की तथा यूक्रेन में फंसे भारतीयों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विश्वास के परिवारजनों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें परिचितों ने आहूति दी ।

Related Articles

Back to top button