अपना मुज़फ्फरनगर

किसान काम छोड़ ईवीएम की रखवाली करेंः राकेश टिकैत

-भाकियू प्रवक्ता बोले, यदि काउंटिंग में कोई गड़बड़ देखें तो तुरंत री काउंटिंग कराएं
-किसानों से निगरानी में काउंटिंग कराने का आह्वान, 09 व 10 मार्च की छुट्टी रखे किसान
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नवीन मंडी में बनाये गये ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतगणना की मांग की। वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवीम मंडी में बनाये गये ईवीएम स्ट्रांग रूम का रविवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपनी टीम के सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष शाहिद आलम के साथ जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भी अपने मत का प्रयोग किया है और हम भी अपना ताला लेकर एवं स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे, ताकि हमारी वोट कोई चोरी ना कर ले और यह हर एक वोटर की अपनी जिम्मेदारी है कि वह चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतगणना की मांग करें इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे और वहां मौजूद सभी से हालचाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर मतगणना में भारी बेईमानी कराने की आशंका जाहिर की है। टिकैत ने आशंका जताई है कि यूपी में कम से कम 70 सीट बेईमानी से जिताने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने किसानों व अन्य मतदाताओं से आह्वान किया कि वे एक रात पहले वे काउंटिंग स्थल के आसपास जुटें। अपनी निगरानी में मतगणना कराएं। बेईमानी हो तो शांतिपूर्वक पुनर्मतगणना कराएं। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने आशंका जताई कि काउंटिंग में बड़ा बेईमाना हो सकता है। किसानों से 9 व 10 मार्च की छुट्टी रख काउंटिंग की पहरेदारी करें। बताया कि अधिकारियों को प्रत्येक जिले से एक कैंडीडेट को बेईमाने से जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। पूरे प्रदेश में कम से कम 70 प्रत्याशियों को बेईमानी से जिताया जाएगा। उन्होंने आशंका जताई कि हारे हुए प्रत्याशी को भी जीत का सर्टिफिकेट सौंपा जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि वह अधिक कुछ नहीं चाहते। चाहते हैं कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव हों, ईमानदारी से वोटो की गिनती हो तथा एक ईमानदार सरकार बने। उन्होंने कहा कि सरकार गठन की लोकतांत्रिक प्रणाली बहुत अच्छी है, लेकिन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले उसमें गड़बड़ी कर देते हैं। वह चाहते हैं कि देश व प्रदेश में चुनाव निष्पक्ष हों तथा सरकारों का गठन ईमानदारी से हो। राकेश टिकैत ने कहा कि जिलेवासी 2013 में दंगा झेल चुके हैं, इसलिए हर सूरत में शांति बनाएं रखें। बेईमानी की आशंका है, यदि काउंटिंग में कोई गड़बड़ देखें तो तुरंत री काउंटिंग कराएं। काउंटिंग से पहले और बाद में सभी किसान व अन्य लोग शांति से आएं तथा शांतिपूर्वक अपने घर जाएं। राकेश टिकैत ने कहा कि जिलेवासी ने दंगे की विभीषिका झेली है। किसी को भी अशांति फैलाने की इजाजत मत दें। राकेश टिकैत ने कहा कि सिर्फ यूपी ही नहीं वे देशभर के किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अलग-अलग प्रदेशों में किसानों से मिल रहे हैं। इसके साथ ही किसानों की समस्याओं का अध्ययन कर संबंधित सूबे की सरकारों को उनसे अवगत करा रहे हैं। किसानों के प्रति एक प्रदेश की अच्छी नीतियों का अध्ययन कर उन्हें दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button