दूषित पानी की आपूर्ति के विरोध में भीम आर्मी ने भोकरहेड़ी मे किया प्रदर्शन

नगर पँचायत भोकरहेड़ी में प्रशासन की लापरवाही से गम्भीर बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराया
दूषित पानी की आपूर्ति के विरोध में भीम आर्मी ने भोकरहेड़ी किया प्रदर्शन@BhimArmy7https://t.co/bV9n41jbEr pic.twitter.com/KOZdmlWHq7
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 7, 2022
मुज़फ्फरनगर:नागरिकों को स्वच्छ पय जल उपलब्ध कराने के नाम पर दूषित पयजल की आपूर्ति कर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है दूषित पय जल की आपूर्ति के विरोध में भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीणो ने नगर पँचायत प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया है व शीघ्र समस्या के निदान की माँग की है।
मामला मुज़फ्फरनगर जिले के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला हरिजन चौक का है जहाँ नागरिकों ने भीम आर्मी के नेतृत्व में सोमवार को प्रदर्शन किया भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष अंकुर गंगवालिया व जिला सचिव सर्वेश ढाँगे ने बताया कि दलित बस्ती में कई स्थानों पर पाइप लाइन में काकी दिनों से लीकेज हो रहा है। जिस कारण नाले व नालियों का गन्दा पानी पाइप लाइन में भर जाता है यही गन्दा पानी घरों में लगी टोंटियों से निकल रहा है। नालियों का दूषित पानी पाइप लाइन में भर जाने के कारण नगर के नागरिक दूषित पानी पीने की मजबूर हैं। गन्दा पानी पीने के कारण गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका व्याप्त है। नगर पंचायत कार्यालय पर बार बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन इस कोई ध्यान नही दे रहा है। समस्या को लेकर भीम आर्मी नेताओं ने एक ज्ञापन नगर पँचायत कार्यालय पर दिया है ।