पुस्तकालय के उदघाटन अवसर पर अपने अनुभवो को साझा किया एसएसपी ने

ग्राम पाठशाला के अन्तर्गत सिकन्दरपुर गाँव मे पुस्तकालय का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने किया लोकार्पण
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर में मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गाँव सिकन्दरपुर में ग्राम पाठशाला के अन्तर्गत मिशन हर गाँव एक लाइब्रेरी के उद्देश्य को लेकर एक लाइब्रेरी की स्थापना ग्रामीणो के सहयोग से की गयी है।
जिसमे प्रतियोगिता सम्बंधित महत्वपूर्ण किताबों का संग्रह कर लाईब्रेरी में रखा गया है।
पुस्तकालय के उदघाटन अवसर पर अपने अनुभवो को साझा किया एसएसपी @AbhishekYadIPS
ने..@muzafarnagarpol
पूरी खबर एक क्लिक पर..https://t.co/GjuJtpAPeU pic.twitter.com/SZNVTZrkm0— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 28, 2022
5500 किताबो वाले इस पुस्तकालय का लोकार्पण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अपने अनुभवों को साझा करते हुवे कहा की किताबो का अध्ययन हमारे जीवन मे बदलाव लाता है बचपन मे उन्होंने कहानियों की किताबो को पढा जिससे अंग्रेज़ी भाषा पर उनकी पकड़ मजबूत हो गयी। यह एक शानदार पहल है।गाँव मे लाइब्रेरी की स्थापना से ग्रामीण प्रतिभाओं का विकास होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.कलम सिंह व संचालन मा.पंजाब सिंह ने किया.