भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी लाखों की लागत से बनी सड़क

-मीरापुर क्षेत्र के ग्राम संभलहेडा की सड़क अनेक जगह से टूटी
मुजफ्फरनगर। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क में कुछ माह बीत जाने के बाद ही गहरे गडढो में तब्दील हो गयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। मीरापुर क्षेत्र के ग्राम सम्भलहेडा में मुजफ्फरनगर में विशेष सडक निर्माण योजना के अन्तर्गत पानीपत खटीमा राजमार्ग से ग्राम सम्भलहेडा लिंक मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 6 माह पूर्व लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 39.18 लाख रुपए की लागत से किया गया था। ग्राम सम्भलहेडा की आबादी लगभग 30 हजार है तथा इस लिंक मार्ग से ग्रामीण प्रतिदिन मीरापुर जानसठ व मुजफ्फरनगर के लिये आवागमन करते हैं। उधर गांव में एशिया प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव शिवालय में भी प्रतिदिन भक्तो का तांता लगा रहता है सडक खराब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उ.प्र. सरकार ने मन्दिर की कायाकल्प करने के लिये 50 लाख रुपए प्रदान किये हैं। यह लिंक मार्ग कुछ माह बीत जाने के बाद ही गहरे गडढो में तब्दील हो गया है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई लापरवाही पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते है। ग्रामीणों का आरोप है कि 10 साल से गांव की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी थी। उच्चाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से अनेक बार गुहार लगाने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इस लिंक मार्ग का निर्माण कराया गया था।
जिला पंचायत अध्यक्ष से की शिकायत
लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सड़क का सही प्रकार से निर्माण नही हो सका। जिससे नाराज ग्रामीण अब्दुल कादिर, अखलाक कुरैशी, नरेन्द्र गर्ग, कृष्णपाल, पुष्पेंद्र शर्मा, मोहम्मद अली, शाने हैदर आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल से मामले की शिकायत कर जांच की मांग की




