युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा, नकदी-मोबाइल लूटा

मुजफ्फरनगर में युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर दो युवक उसकी माल से लदी ई-रिक्शा, मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे पड़े युवक को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शहर के उत्तरी सिविल लाइन निवासी हर्षल ने तहरीर देकर बताया कि उसका तयेरा भाई विकास ई-रिक्शा चलाता है। गत पांच अप्रैल को वह सब्जी मंडी कूकड़ा से ई-रिक्शा में सामान लादकर हाईवे स्थित एक ढाबे के लिए चला था। आरोप है कि मंडी से बाहर निकलने पर दो अज्ञात युवक उसकी ई-रिक्शा में बैठ गए। रास्ते में दोनों युवकों ने विकास को बातों में उलझाकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे चालक अचेत हो गया। इसके बाद आरोपी उसे भोपा रोड पर सड़क किनारे डालकर माल लदी ई-रिक्शा के साथ ही उसका मोबाइल व चार सौ रूपये नकद भी लूटकर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में मिले युवक को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मामले में विकास के भाई हर्षल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।