मुठभेड़ में किडनेप जकी बरामद, सिपाही को गोली लगी तो खाकी ने बदमाश को पीतल चखाया


मुज़फ़्फ़रनगर के शहर कोतवाली इलाके के खालापार से अपह्रत मासूम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिया है। शुक्रवार की देर रात बुढ़ाना मोड़ पर स्थित एक स्थान पर अपहर्ता के छुपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने ने घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी जिससे सिपाही घायल हो गया। जवाबी कार्यवाही में बदमाश को भी पुलिस की गोली लगी।

बताया जाता है कि 7 अप्रैल को घर से दही लेने गए 11 वर्षीय जकी पुत्र अरशद निवासी दक्षिणी खालापार का एक बदमाश ने अपहरण कर लिया था। यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ। वायरल वीडियो से आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने मेरठ में भी दबिश दी। लेकिन बच्चा बरामद नही हो पाया। फ़ोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बुढ़ाना मोड़ पर दबिश देकर बच्चा बरामद किया। आरोपी आस मोहम्मद पुत्र हनीफ निवासी लक्की पुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के पैर में पुलिस की गोली लगी। जबकि बदमाश की तरफ से चली गोली से कोतवाली की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(SOG) के जवान मोहम्मद अलीम घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि बदमाश अपहरण के बाद फिरौती मांग रहा था, यही से पुलिस बदमाश के पीछे लग गई। बताते है बदमाश के साथी फरार हो गए। एसएसपी के मीडिया सेल की और से जारी प्रेस बयान में कहा गया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है पहले भी अपहरण की वारदात में जेल जा चुका है।
मुठभेड़ में किडनेप जकी बरामद, सिपाही को गोली लगी तो खाकी ने बदमाश को पीतल चखाया@muzafarnagarpol@Uppolicehttps://t.co/H9ZPSizRb8 pic.twitter.com/Yr5DuJ2NG9
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 15, 2022
फिरौती मांग रहा था बदमाश, टीम खंगालती रही सुराग:-
बदमाश परिजनो से फिरौती की रकम तय कर रहा था। लगातार फोन पर धमाका रहा था कि पुलिस को बताया तो बच्चे की हत्या कर देगा। मगर पुलिस टीम ने परिवार को हौसला देते हुए गुडवर्क करने में सफलता प्राप्त कर ली।
बच्चे के चेहरे पर था डर, पिता की आंख से छलके आंसू:-
बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने पिता अरशद व किसान नेता शाह आलम को घटना स्थल पर ही बुलवा लिया था। अपना बच्चा पाकर अरशद की आंखे खुशी में गीली हो गई। बच्चा दहशत में दिखा। जो बोल भी नही पा रहा था।