पिता ने बेटी का इंस्टा अकॉउंट बंद कराया तो बेटी के प्रेमी ने कर दिया कत्ल

सुबोध हत्याकांड का का खुलासा
-मृतक की बेटी से दोस्ती टूटने पर की गई थी हत्या
-पुलिस ने दो आरोपियों को गिररफ्तार कर भेजा जेल
मुजफ्फरनगर जनपद में बृहस्पतिवार को शाहपुर कोतवाली पुलिस ने सुबोध हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार के मुताबिक 11 अप्रैल को अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने पिन्ना बाईपास के पास सुबोध निवासी बरवाला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसका पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा करते हुए आरोपी आयुष और विनीत निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सुबोध की गोली मारकर हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि आयुष की मृतक सुबोध की बेटी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती थी, जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी का इंस्टाग्राम बंद करा दिया और आयुष की मृतक सुबोध की बेटी से दोस्ती टूट गई। इसके बाद गुस्साएं दोस्त आयुष ने अपने साथी विनीत के साथ मिलकर सुबोध की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए है और पूछताछ करने के बाद दोनों हत्या आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।