शिक्षक संघ चुनाव जीतकर महासचिव बने डा. अमित का हुआ स्वागत

मुजफ्फरनगर। डीएवी कॉलिज मुजफ्फरनगर में छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्रों ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ चुनाव में महासचिव पद पर जीते डा. अमित मलिक का माला पहनाकर स्वागत किया और प्राचार्य प्रोफेसर ललित कुमार को भी मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि डॉ अमित मलिक छात्रों के हित में सदैव ही उपस्थित रहते हैं और हर परिस्थिति में छात्रों के हितों का ध्यान रखते हैं । हमें पूर्णतरू विश्वास है कि शिक्षक संघ में महासचिव पद पर भी वे अपने कर्तव्यों का पूर्णतरू निर्वहन करेंगे और शिक्षकों के हितों के साथ छात्रों के हितों के लिये भी अपना योगदान देते रहेंगे। डॉ.अमित मलिक ने कहा कि छात्रों के द्वारा किये इस स्वागत से मैं अभिभूत हूं और मैं आश्वस्त करता हूँ कि मैं सदैव छात्रों और शिक्षकों के हित में कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर शिक्षकों में डॉ सुरेंद्र पाल , डॉ योगेश , डॉ मंजू चैहान , स्ववित्तपोषित विभाग अध्यक्ष राहुल शर्मा मौजूद रहे, छात्रों में रुचिन नरवाल , निखिल गौतम , राघव गर्ग, शुभम गुप्ता ,प्रभात , शुभम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।