तेज पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

UP के ज़िला मेरठ मे सरधना के खिर्वा रोड स्थित तेज पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तेज पब्लिक स्कूल एवं पहलसन इंटरनेशनल स्कूल की टीमों के बीच आयोजित हुई, जिसमें वाद-विवाद, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं। छात्र-छात्राओं ने तीनों खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पहलसन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक चंद्रवीर एवं सुभाष चंद्र तथा तेज पब्लिक स्कूल के एडवाइजर और वाइस प्रिंसिपल अनुज त्यागी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शालिनी शर्मा के कुशल निर्देशन में स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। वॉलीबॉल, खो-खो एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में तेज पब्लिक स्कूल की टीमें विजेता रहीं, जबकि वाद-विवाद की एक प्रतियोगिता में पहलसन इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने विजय प्राप्त की।
इस अवसर पर तेज पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. टी. पी. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी तालमेल, सहयोग, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन एवं खेल भावना का विकास होता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नीतू सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सतेंद्र कुमार (स्पोर्ट्स टीचर), अनुज त्यागी, मोहित, डॉ. अमित नागर, अभिषेक त्यागी, यशपाल एस. जांगिड़, अनु शर्मा, सरिता, अंजू, कविता, रूबी, शालिनी, रेखा, रजनी, श्वेता मलिक, सपना, प्रीति, मीना, राहुल सोम, अंकित अरोड़ा सहित समस्त अध्यापकगण एवं वरिष्ठ छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। वहीं मीडिया मैनेजर यशपाल सिंह जांगिड़ ने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया।




