सुलेख प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह बाल दिवस पर हुआ आयोजित

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर हुई थी प्रतियोगिता
मुज़फ्फरनगर। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भंडूरा में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित उर्दू, हिंदी और अंग्रेज़ी की सुलेख प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन सहायक अध्यापक औसाफ अहमद अंसारी के नेतृत्व में किया गया था।

पुरस्कार वितरण समारोह में TSCT के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. फर्रुख हसन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने तीनों भाषाओं में सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।
डॉ. फर्रुख हसन ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे नियमित पढ़ाई करने की सलाह दी।
वहीं, प्रतियोगिता के संयोजक औसाफ अहमद अंसारी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि लेखन कौशल भविष्य में हर क्षेत्र में उपयोगी है, इसलिए तीनों भाषाओं में बेहतर लिखने का अभ्यास जारी रखें और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने कक्षा अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए—
🏆 कक्षा 4 के परिणाम
हिंदी: अदिति प्रथम, अलीशा परवीन द्वितीय
उर्दू: काफ़िया प्रथम, अर्शी द्वितीय, लेबा तृतीय
अंग्रेज़ी: काफ़िया प्रथम, उदित द्वितीय
🏆 कक्षा 5 के परिणाम
अंग्रेज़ी: सुहाना प्रथम, रवीना द्वितीय
हिंदी: लक्ष्मी प्रथम, स्वामी द्वितीय, नौकरी तृतीय
उर्दू: सुहाना प्रथम, मां द्वितीय, आफ़िया तृतीय
🏆 कक्षा 6 के परिणाम
हिंदी: मानसी प्रथम, सुमैया द्वितीय, सदर तृतीय
उर्दू: सोफ़िया प्रथम, सबिया द्वितीय
अंग्रेज़ी: सोफ़िया प्रथम, रूमैसा द्वितीय, राधिका तृतीय
🏆 कक्षा 7 के परिणाम
हिंदी: दीपांशी प्रथम, ईरान तृतीय
अंग्रेज़ी: अंजना प्रथम, मो. सुफ़ियान द्वितीय, अक्षर तृतीय
उर्दू: बुलबुल प्रथम, ईरान द्वितीय
🏆 कक्षा 8 के परिणाम
स्कूल टॉपर: अफ़सा – हिंदी व उर्दू दोनों में प्रथम
हिंदी: कुमकुम प्रथम, मोहिनी द्वितीय
उर्दू: सोफ़िया द्वितीय, सुमैया तृतीय
अंग्रेज़ी: मोहिनी तृतीय।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।




