श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्लास सेमिनार और प्रेजेंटेशन का आयोजन

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर ग्रेटर नोएडा में कला संकाय के इतिहास विषय के छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास में वृद्धि के लिए बाल दिवस के अवसर पर एक क्लास सेमिनार और प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन महाविद्यालय की इतिहास विषय की प्राध्यापिका डॉ. नाज़ परवीन ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ देवानंद सिंह जी ने की। कार्यक्रम में बी ए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शोध एवं अनुसंधान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करना था ताकि उनके शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिल सके। कार्यक्रम का समापन डॉ. शिखा रानी ने धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान से कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त कला संकाय के सदस्यों का सहयोग रहा जिसमें डॉ. संगीता रावत, डॉ राजीव पांडेय, डॉ राघव, डॉ. निशा शर्मा, डॉ . प्रशांत कन्नौजिया, डॉ अज़मत आरा,मिस नगमा सलमानी, श्रीमती प्रीति शर्मा, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ कोकिल अग्रवाल एवं छात्र छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा।




