अल्पसंख्यक दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों में दिखा जोश व जज़्बा

UP मे मुज़फ्फरनगर के एमoआरoडीo पब्लिक स्कूल, साँझक में ए एंड एस फार्मेसी, दिल्ली एवं हनीफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के ज़ेरे-एहतमाम अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का मक़सद तालीमी बेदारी पैदा करना और नौजवानों में खेलकूद व सेहतमंद सोच को बढ़ावा देना रहा।
इस मौक़े पर मुज़फ्फरनगर के मशहूर समाजसेवी व शिक्षाविद मास्टर इसरार तथा तहसीन अली असारवी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रोग्राम की निज़ामत मशहूर समाजसेवी हकीम अताउर्रहमान अजमली ने बख़ूबी अंजाम दी।

कार्यक्रम के दौरान पंजा लड़ाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले आरिश, जैद, रिहान अनस, अयान और अवेस को मुख्य अतिथियों द्वारा शिल्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआ की।
इस अवसर पर मास्टर इसरार ने अपने ख़िताब में कहा कि
“तालीम के साथ-साथ खेलकूद भी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है, क्योंकि सेहतमंद जिस्म में ही सेहतमंद ज़ेहन बसता है।”
उन्होंने हाल ही में जिले की छात्रा अक्षय मालिक द्वारा खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने का ज़िक्र करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे भी मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें और अपने स्कूल, गांव व जिले का नाम रोशन करें।
वहीं तहसीन अली असारवी ने कहा कि….
“आज अल्पसंख्यक दिवस हमें यह पैग़ाम देता है कि समाज की तरक्की के लिए बेहतरीन तालीम बेहद ज़रूरी है।”
उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे उच्च शिक्षा हासिल कर अपने मुल्क, अपने इलाके और अपने खानदान का नाम बुलंद करें।

कार्यक्रम को कामयाब बनाने में कारी मनव्वर, हकीम अताउर्रहमान अजमली, मास्टर तंसीर, मास्टर नौशाद समेत अन्य शिक्षकों व समाजसेवियों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का शुक्रिया अदा किया।




