रमज़ान के महीने में मौलाना से लूट, पुलिस ने तुरंत ही पकड़ लिए बदमाश

अल्प समय में लूट को किया बेपर्दा, दो गिरफ्तार, शुक्रवार की रात मिमलाना रोड पर की थी चार लोगों से सरेराह लूटपाट
मुजफ्फरनगर। शहर के मिमलाना रोड पर शुक्रवार देर रात मौलाना समेत चार लोगों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, नकदी और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना निवासी मौलाना सलीमुद्दीन समेत चार लोगों से शुक्रवार की देर रात शहर के मिमलाना रोड पर लुटेरों ने सरेशाम बाइक, नकदी और मोबाइल लूट लिए थे। विरोध् करने पर आरोपियों ने उन्हें बंध्क बनाकर बुरी तरह से मारपीट भी की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को बंधनमुक्त कराया था, जिसके बाद मौलाना सलीमुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर आनंददेव मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध् हालात में संदिग्ध् बाइक पर घूम रहे दो युवकों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से एक स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नम्बर (लूट के अभियोग सें सम्बन्धित), एक स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), दो मोबाइल (लूट के अभियोगों से सम्बन्धित), 2060-रुपये नकद, एक तमंचा मय एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चाकू नाजायज बरामद किया है। आरोपियो ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अजय कुमार पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी बाडे वाली गली मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, सुमित कुमार पुत्र रविन्द्र कश्यप निवासी सलेमपुर थाना बहादराबाद, हरिद्वार हाल पता बाडे वाली गली मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।