शार्दुल ने मेंस शूटिंग ट्रैप मैच में जीता ब्रॉन्ज मेडल

मेरठ। बेंगलुरु में आयोजित दूसरे खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में शोभित विश्वविद्यालय के बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र शार्दुल विहान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए मेंस शूटिंग ट्रैप मैच में ब्रोंज मेडल हासिल किया।
बेंगलुरु में रविवार को दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज हुआ था। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा दूसरे खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया गया इसके अलावा उद्घाटन सत्र में में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। शार्दुल के मेडल जीतने के पश्चात शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय राणा, प्रतिकुलपति प्रो डॉ जयानंद प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ अशोक गुप्ता, डॉ अभिषेक डबास एवं समस्त शोभित परिवार ने शार्दुल को उनकी उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।