बहन के घर ईदी देकर लौट रहे दो भाइयों की एक्सीडेंट में मौत

-दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ हादसा, बहन के घर से लौट रहे थे दोनों
-लक्सर से न्याजीपुरा आ रहे थे दोनों युवक, मृतकों के परिवार में मचा कोहराम
मुजफ्फरनगर। एक परिवार में रमजान के दौरान करीब आ रही ईद की खुशियां गम में बदल गईं। बहन को ईदी देकर लौट रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दोनों बाइक सवार भाइयों को एक अज्ञात ने वाहन बाईक सवार युवकों को कुचल दिया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नियाजुपुरा निवासी थे। थाना छपार क्षेत्र के गांव बरला स्थित हाईवे पर दुर्घटना बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों की शिनाख्त का प्रयास किया। मृतकों के पास से बरामद हुए सामान के आधार पर उनकी शिनाख्त मुजफ्फरनगर के न्याजीपुरा निवासी युवकों के रूप में हुई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्याजीपुरा निवासी आसमौहम्मद व ऐजाज पुत्र निसार अपनी हीरो होण्डा स्पेंलेंडर बाईक पर सवार होकर ईद से पहले ही इस परिवार में खुशियां मातम में बदल गईं। दोनों भाई उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के कस्बा लक्सर स्थित अपनी बहन ईदी देकर वापस घर लौट रहे थे। शनिवार को जब वह वापिस लौट रहे थे, तो थाना छपार क्षेत्र के गांव बरला में दिल्ली देहरादून हाईवे पर भगत जी स्वीट्स के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी और दोनों को कुचल दिया। टक्कर लगने के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने जब दुर्घटना होते देखी, तो वह दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाने का प्रयास किया, परन्तु दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना छपार थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शवों की शिनाख्त शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्याजीपुरा निवासी ऐजाज व आसमौहम्मद के रूप में हुई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क दुर्घटना में मारे गये आसमौहम्मद की शादी लगभग छह वर्ष पूर्व हुई थी।
आसमौहम्मद दो पुत्रियों को पिता था, जिनमें उसकी बड़ी पुत्री राफिया पांच वर्ष की है और छोटी पुत्री अलफिया की उम्र तीन वर्ष है। आसमोहम्मद चिनाई मिस्त्री का कार्य करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। आसमौहम्मद की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार में पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया। जबकि दूसरे युवक ऐजाज की अभी शादी नहीं हुई है। ऐजाज के अलावा उसके दो भाई भी हैं। ऐजाज तीनों भाइयों में दूसरे नम्बर का था और गांव में ही मोबाइल की दुकान किया करता था। एक ही गांव से दो जवान मौतें हो जाने के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।