बंटवारे के विवाद में दोस्तो ने ही हत्या कर जलाया था शव, 2 हत्यारोपियों को लगी पुलिस की गोली

मुज़फ़्फ़रनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी किनारे मिली अधजली लाश की पहचान के साथ ही पुलिस ने मुठभेड के बाद 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है, दोनों आरोपियों को पुलिस की गोली लगी है।पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही कातिलो को गिरफ्तार कर मृतक का मोबाइल भी इनके पास से बरामद किया है।पुलिस का कहना है कि बंटवारे के विवाद में दोस्तों ने ही युवक की हत्या करके शव को फूंक दिया था।
गत दिवस काली नदी के पास एक युवक का अधजला शव मिला था। जिसकी पहचान सोनू उर्फ शौकीन पुत्र शमीम के रूप में हुई थी। पहचान के साथ ही मृतक के पिता शमीम की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह के साथ आसपास की पुलिस चौकियों के दरोगा भी लगाए गए थे।देर शाम पुलिस को सूचना मिली की हत्यारोपी किदवई नगर में मौजूद है। जिसके बाद पुलिस यहां पहुंच गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आदित्य उर्फ आदी पुत्र सुंदर निवासी प्रेमपुरी व मोनू पुत्र आजाद निवासी प्रेमपुरी को दो तमंचे व मृतक के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि इससे पहले बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी थी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी,दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की वजह बंटवारे का विवाद रहा है। दोनों कातिल सोनू के दोस्त है। इनके साथ ही सोनू का बंटवारा हुआ था दोस्त कम हिस्सा देना चाहते थे मगर सोनू नही माना तो दोस्तो ने उसे ठिकाने लगा दिया।