कॉन्वेंट से बराबरी होगी सरकारी स्कूलों की:- बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया दावा

मुरादाबाद । सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री धरातल पर उतर कर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आकलन करने में जुटे हुए हैं, कि यह योजनाएं जन जन तक पहुंच रही हैं या नहीं साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जन-जन को अवगत भी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा कराया जा रहा है। लोगों के बीच में पहुंचकर योगी सरकार के मंत्री सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने में जुटे हुए हैं।साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
आज जनपद मुरादाबाद में विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास पर रहूंगा। pic.twitter.com/RXNqweSfiX
— Sandeep Singh (@thisissanjubjp) May 4, 2022
इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह मुरादाबाद भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचे,और उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग का दायित्व मुझे मिला है और हमारा प्रयास है कि पिछले 5 वर्षों में मिशन कायाकल्प के अंतर्गत हमने अपने जितने भी विद्यालय हैं 3 वर्ष तक हमारी सरकार ने कार्य किए और 2 वर्ष तो विद्यालय बंद ही रहे, लेकिन अधिक से अधिक विद्यालयों में हम सब लोगों ने जो कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स उसमें सुधार करने का काम किया है, आगे भी हमारा प्रयास है, कि हम सब जितने भी परिषदीय विद्यालय हैं उनको बेहतर से बेहतर बना सकें, अधिक से अधिक बच्चे जो अभी शिक्षा व्यवस्था से नहीं जुड़े हुए हैं, उन्हें अपने साथ जोड़ सकें, हमने लक्ष्य लिया है कि दो करोड़ तक परिषदीय विद्यालयो में छात्र संख्या पहुंचे, और एक करोड़ 80 लाख से ऊपर यह हमारा लक्ष्य जा चुका है, हमारा प्रयास है कि हर एक बच्चे तक शिक्षा पहुँचे जो बेहतर सुविधा है। प्राइवेट स्कूल में जो शिक्षा का स्तर है, वहीं शिक्षा का स्तर हम परिषदीय विद्यालयों में लेकर आएं, काफी हद तक हम उसमे सफल भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी तौर पर बदलाव किया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है, सरकार पूरी तरह से कार्य कर रही है। 19 पैरामीटर्स को लेकर मिशन कायाकल्प के माध्यम से बुनियादी जरूरतों को पूरा किया गया है। स्कूल चलो अभियान के तहत छात्रों को जोड़ा जा रहा है और इसके रिजल्ट्स भी बहुत अच्छे आए हैं।




