प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

मेरठ। एआर प्रयास की संस्थापक और रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की एसोसियेट प्रोफेसर व एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अंजुला राजवंशी ने अपनी दादी स्वर्गीय विद्या अग्रवाल की स्मृति में प्राथमिक विद्यालय झीड़ियों माछरा के बच्चों के लिए स्टेशनरी प्रदान की।
डॉ. राजवंशी ने बताया, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, ड्रॉइंग कॉपी, कलर बुक, पेंसिल, रबर, शार्पनर, वैक्स कलर आदि बच्चों को वितरित की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुजाता भारती, विक्रम सिंह, मीनाक्षी, रजनी व प्रकाशी को यह स्टेशनरी प्रदान की गई। बच्चों को सरकार से ड्रेस, किताबें, बैठने का सामान आदि तो मिल जाता है लेकिन, लिखने के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल आदि स्टेशनरी खरीदना सम्भव नहीं हो पाता। अत: यह एक प्रयास वो सन 2007 से अनवरत कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। वैष्णवी, हिमांशू,आरव, आदि ,पार्थ, जिया नागर, जीवा, फायजा, संस्कार, गोरी, तृषा, वाणी, कार्तिक, वाणी नागर आदि बच्चें उपस्थित रहें। एआरप्रयास के सदस्य रोहिणी व यास्मीन का विशेष रहा।