ईद मिलन समारोह में कलमकारों ने दिया साम्प्रदायिक सौहाद्र का पैगाम

फरीद अंसारी की कलम से
मुज़फ़्फ़रनगर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया ने ईद मिलन समारोह का आयोजन करके साम्प्रदयिक सौहार्द का संदेश दिया है। मुजफ्फरनगर के जानसठ इलाके का गाँव कम्हेडा इसका गवाह बना। जहां सब धर्म के पत्रकारों ने एकजुट होकर ईद मिलन पार्टी में शिरकत की।
मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष की मौजूदगी दर्ज हुई।आयोजक पत्रकार मरगूब नवाज रहे।जिन्होंने अपने आवास पर कलमकार ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पश्चिमी प्रांत बुलेटिन के जिला प्रभारी फरमान
अब्बासी ने कहा कि अपनी कलम का इस्तेमाल अन्याय के खिलाफ किया जाए। जिसके चलते लोगों को इंसाफ मिल पाएगा। यहां कलम की फौज समाचार पत्र के संपादक की मौजूदगी दर्ज हुई।
इस अवसर पर जानसठ से दैनिक भास्कर के पत्रकार मेराजुद्दीन, फरीद अंसारी,शाह टाइम्स से मो. साजिद, मोहम्मद आसिफ, रॉयल बुलेटिन से सलमान अली,मास्टर हुसैन अहमद ,मौलाना शमीम, कांधला से साजिद सिद्दीकी व साजिद जंग मौजूद रहे। जिन्होंने पत्रकार एकता का संकल्प लेते हुए संयुक्त रुप से शपथ भी ली।