फारूक़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मदर्स डे की मची धूम

मुज़फ़्फ़रनगर में रविवार को फारूक़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें फ़ाज़ ग्रुप ने ‘ओ माँ… तू कितनी अच्छी है’ सॉन्ग पर प्रस्तुति दी। जिसने सबका मन मोह लिया और जुवेरिया ग्रुप ने ‘मेरी प्यारी अम्मी जो है…’ व सुहैल ग्रुप ने पास बुलाती है.गाने पर प्रस्तुति देकर सबको भावुक कर दिया इसके अलावा मां के लिए कविता, स्पीच और डांस प्रोग्राम प्रस्तुत किए गये।
इस मौके पर मौजूद सभी माताओं ने प्रोग्राम का जमकर आनंद लिया तथा इसके साथ साथ सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षाफल भी घोषित किया गया,जिसमें अपनी क्लास के टॉपर बच्चों को तथा प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को इनाम से नवाज़ा गया | बुशरा, अंशरा, सारा नाज़, हुमैरा, राफिया, सिदरा नाज़ ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में ईशान, ज़ैनब, ज़िया, अयान, शुमाइला सोहेल रहे, अन्हा, शाज़िया, शबीना, अज़ीम, नबिया, सोफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन बच्चों ने रमजान उल मुबारक के महीने में ज़्यादा कुरान शरीफ पूरे किए उनको भी इनाम से नवाजा गया जिसका संचालन मो. गुलफाम बीoसीoएo पंजाब नेशनल बैंक विकास भवन ने किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में तहसीन अली कोऑर्डिनेटर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन और कलीम त्यागी साहब मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी ने कहा कि दुनिया के लगभग 50 देशों में मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे भले ही अलग अलग तिथियों में मनाया जाता हो लेकिन सब का मकसद एक ही है, माँ की इज्जत करना। माँ से बढ़ कर कोई साया नहीं। माँ के बिना जीवन अधूरा है! अन्य अतिथियों मे नफीस अहमद अंसारी (महक सनमाइका एंड प्लाईवुड), आईएएस एकेडमी बागपत से मिस सबिया जी, मिस बुशरा जी और इक़रा परवीन मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों से मां खिदमत के लिए अपील की | अध्यापको मे दिलशाद सर ने माताओं से लड़कियों को भी लड़को की तरह खूब पढ़ाने की गुज़ारिश की।
प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिफ और संचालक मंजूर अली ने अतिथियों और माताओं को तहे दिल से धन्यवाद दिया और अपने बच्चों की तालीम पर जोर देने के साथ साथ उनसे अच्छा बर्ताव रखने की भी अपील की।
इस मौके पर मिस सानिया खान, बुशरा परवीन,राहिल परवीन , अफ्शीन, इक़रा कायनात, तरन्नुम जहां और मिस मुस्कान तथा अन्य अध्यापिका मौजूद रहे।