LIVE MURDER मामले में हत्यारोपियों को जेल भेजा

तीन आरोपी अभी भी है फरार, आलाकत्ल भी बरामद
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने शादी समारोह के दौरान दहेज के मामले को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या करके फरार हो जाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचे के अलावा 315 बोर के दो कारतूस बरामद किए गए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर जनपद भर में चलाए जा रहे फरार एवं वांछितों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने इसी महीने की 8 मई को ग्राम बसी कलां में आयोजित शादी समारोह में दहेज के मामले को लेकर लड़की एवं लड़के पक्ष के बीच हुए विवाद के दौरान जफर नामक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतारते हुए फरार हो जाने वाले इस्तेकार पुत्र सरदार उर्फ कल्लू निवासी गांव बसी कलां गुल्लू उर्फ गुल मोहम्मद पुत्र नौशाद निवासी गांव बसी कलां तथा आशिक उर्फ आशिफ पुत्र सलीम निवासी गांव बसी कलां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे के अलावा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 8 मई को थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव बसीकलां में लड़की एवं लड़के पक्ष के बीच दहेज के मामले को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें आज गिरफ्तार कर जेल भेजे गए तीनों आरोपियों ने जफर नामक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था। गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए जफर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
बसीकला संघर्ष में दूल्हा भी गया जेल
शाहपुर क्षेत्र के गांव बसीकला में जिस दूल्हे इस्तखार खा पुत्र सरदार खा उर्फ कल्लू का निकाह गांव के ही डा. बंगाली की पुत्री से होने जा रहा था, कि वक्त ने ऐसी करवट बदली की जिस दूल्हे का कुछ देर बाद निकाह होने वाला था वही दूल्हा इस्तखार हत्या का आरोपी बनकर जेल चला गया। बेचारी दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी लगी की लगी रह गई।