अपना मुज़फ्फरनगर
दुकान से लौट रहे युवक से मारपीट व लूटपाट, तहरीर दी

मुजफ्फरनगर। मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी युवक ने कुछ लोगों पर घर लौटते समय मारपीट कर नकदी लूटे जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी आकाश वर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान सर्राफा बाजार में है। गत आठ मई को वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह पूजा स्वीट्स चैराहे पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद कुछ दबंगों ने शराब के नशे में उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किए जाने पर आरोपियों ने आकाश के साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब में मौजूद पांच हजार की नकदी भी लूट ली और धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




