अपना मुज़फ्फरनगर
पत्नी गई मायके तो पति ने फांसी लगाकर जान दे दी

मुज़फ़्फ़रनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव चंधेड़ी का रहने वाला मिंटू (27) पुत्र बलेराम अपनी पत्नि के साथ अपने परिवार से अलग मकान में रहता था। सोमवार को उसकी पत्नि अपने मायके चली गई थी। मंगलवार को सुबह मिंटू ने गले में साड़ी का फंदा लगाकर छत के कुंडे से लटककर मौत को गले गला लिया। मृतक के भाई नीटू ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान पुरूषोत्तम को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस व मृतक की पत्नि अपने मायके वाले के साथ मौके पर पहुंच गई। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में शोक छाया है।