नर्सिग डे पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ। राधा गोविन्द नर्सिंग कालिज में अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में विद्याथीर्यों द्वारा एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोंजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरम्भ कालेज के चेयरमैन योगेश त्यागी नें फलोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, फलोरेंस नाइटिंगेल ने दुनिया में नर्सिंग परंपरा की शुरूआत की, जहां सेवा की भावना सें प्रभावित महिलाएं और पुरुष बीमारी और संकट से कराह रही मानवता की मदद करते है। इस अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोंजन किया गया। नर्सिंग की छात्राओं बबीता, नीता, रीता, सुरभी, सोनिया, सोनिका, अलका, दीपा, आयुषी, स्वाती, नीतू, मुस्कान, संध्या, मोनिका, दक्ष, सृष्टि, इंसा, खुसी, पायल, विकास दीप, अरविन्द, विशाल, पूजा, विजय, आंचल तिवारी, फरजाना, दीपाली जैन आदि ने सुंदर पोस्टर बनाकर वर्तमान युद्ध के समय में नर्सिंग प्रोफेसन की महत्तवा को उजागर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश कुमार, डा. अमित शर्मा, लकी गोस्वामी, खुश्बू, शर्मी गिल, राजवती, प्रियंका आदि शिक्षक उपस्थित रहें।