अलग आरक्षण की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिला वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल

मुजफ्फरनगर। वाल्मीकि समाज के 2 प्रतिशत अलग आरक्षण की मांग को लेकर आज केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से वाल्मीकि समाज के लोग मिले, मंत्री ने उनकी मांग को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मनोज सौदाई एडवोकेट की अगुवाई में केन्द्रीय पशुपालन मंत्री और मुजफ्फरनगर लोक सभा से सांसद संजीव बालियान से मिला और उन्हें दलितो मे अति दलित वाल्मीकि समाज के 2 प्रतिशत अलग आरक्षण की मांग से संबंधित एक ज्ञापन दिया, दिए ज्ञापन में कहा गया कि वाल्मीकि समाज सदियों से उपेक्षित है इस समाज का सामाजिक और आर्थिक स्तर ऊपर उठाने के लिए 2 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिया जाना जरूरी है ताकि वाल्मीकि समाज अन्य समाज की तरह अपना विकास कर सके। केंद्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान ने वाल्मीकि समाज की इस उचित मांग को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में बंटी गहलौत, अमित बेनीवाल, सोनू सरवट, राजू प्रधान, अरुण राजा, सागर वाल्मीकि, सचिन पाहीवाल प्रधान तुलहेड़ी, प्रदीप महरोल, तरुण भंवर, अर्जुन भंवर, अरुण सिलेलान, सोनू महरौल, मनोज सौदाई एडवोकेट आदि मौजूद रहे।