मुस्लिम त्यागी फोरम की बैठक में सामाजिक बुराईया दूर करने का संकल्प

मुज़फ़्फ़रनगर:- मुस्लिम त्यागी फोरम की एक आवश्यक बैठक चरथावल कस्बे में अनीस त्यागी आढ़ती के आवास पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मास्टर इस्लामुद्दीन पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत चरथावल ने की । मीटिंग का संचालन करते हुए UDO जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने उपस्थित लोगों को ग्रुप के उद्देश्य, सिद्धांत, चाहत, सोच, आदर्श, मान्यता से अवगत कराया। मीटिंग में बिरादरी के संगठन को मजबूत बनाने, मौजूदा और आने वाली पीढ़ी के कैरियर को सँवारने में मदद करने, बिरादरी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने, बच्चों की बेहतरीन तालीम तबीयत करने, गरीब मजदूर, लाचार और बीमारों की आर्थिक मदद करने पर विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग में लगभग 15 गांव के सैकड़ों ज़िम्मेदार और युवाओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा उत्तराखंड व दिल्ली से भी लोगों ने शिरकत की। मीटिंग का मुख्य और विशेष मुद्दा सिर्फ शिक्षा का रहा। सभी लोगों ने इस बात को सराहा कि फोरम के द्वारा जिस विषय पर मीटिंग बुलाई गई है वह बहुत ही बेहतरीन है और इस विषय पर काम करने की सख्त जरूरत है।
बिरादरी के गणमान्य समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्ति हुए कहा कि हमारे नौजवानों के पास तालीम की कमी है और जिन बच्चों ने तालीम हासिल कर ली है उनके पास गाइडेंस की कमी है जिसकी वजह से हमारे बच्चे कंपटीशन पास नहीं कर पाते और कालेजों से निकलकर अच्छी यूनिवर्सिटी तक नहीं पहुंच पाते। हालाँकि इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया कि मुस्लिम त्यागी बिरादरी के अंदर इंजीनियर्स, डॉक्टर, वकील, जज, टीचर, पत्रकार और भारी तादाद में उलेमा ए दीन मौजूद हैं हमें इन सब से रहनुमाई हासिल करनी होगी और संगठन को मजबूत करने के लिए ट्रस्ट के रूप में एक कमेटी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके द्वारा इस संगठन का संचालन किया जाएगा। बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया कि संगठन का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा और 2 वर्ष पूरे होने के बाद नई कमेटी में नए लोगों को काम करने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा एक फंडिंग कमेटी का गठन किया जाएगा।
इस कमेटी में बिरादरी के ऐसे लोग होंगे जिनके ऊपर बिरादरी के ज़्यादातर लोगों का विश्वास होगा। एक ऑडिटर नियुक्त किया जाएगा जो संगठन की आमद और खर्च का ब्यौरा रखेगा। और जैसे-जैसे जरूरत होगी कमेटी और सभी मेम्बरान के सामने पारदर्शिता के साथ पेश कर सकेगा।ये प्रस्ताव भी आया कि सबसे पहले इलाके में कोचिंग सेंटर्स खोले जाएंगे, उसके बाद स्कूल और कॉलेजेस व एक मुस्लिम त्यागी भवन का भी निर्माण कराया जाएगा।
मीटिंग में मा० इस्लामुद्दीन, कलीम त्यागी, शाहनज़र प्रधान, तौहीद त्यागी, इफ्तिखार त्यागी, सालिम त्यागी, इसरार त्यागी, उम्मीद त्यागी, शहज़ाद त्यागी, सईद त्यागी, इशरत त्यागी, कामिल त्यागी, मास्टर इमरान,मारूफ त्यागी, इरशाद एड०, अनीस आढ़ती आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।मीटिंग में मोहसिन त्यागी, अब्दुल कादिर, नदीम त्यागी, अफ़ज़ाल अहमद, अब्दुल वहाब, नौमान त्यागी, कलीमुल्लाह, फुरकान त्यागी, इमरान त्यागी, दानिश प्रधान, जुनैद त्यागी, डॉ० आज़म त्यागी, मतलूब त्यागी, ज़हीर अहमद, मोहब्बत अली, जावेद प्रधान, सिम्मा, ज़ुबैर, इंतज़ार, अकलीम, नय्युम, फरहान, इस्तखार, मुर्तज़ा, डॉ० वसीम, डॉ० आमिर, ज़ुबैर आलम, शाहरुख त्यागी, जुनैद, मूसा, सादिक़, मोमिन, शुऐब, सलीम, नदीम, आरिफ़, अदनान के अलावा त्यागी बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया।