फरिश्ता बनी 108 एम्बुलेन्स, हादसे के बाद बचाई 4 युवको की जान

मुज़फ़्फरनगर में पिकअप और इको में आमने -सामने भिडंत चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने बचाई जान।
मुज़फ्फरनगर के जौली रोड पर जौली पुलिस चौकी के पास दिन रविवार के समय 1:15 को जब ईको और पिकअप में आमने सामने भिडंत हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर लोगो ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। भोपा से पहुंची 108 एम्बुलेंस, पर कार्यरत ईएमटी रतनेश कुमार व पायलट केविंद्र कुमार ने घायलों को एंबुलेस में बैठाया और सीएचसी भोपा के लिए चल दिए।
ईएमटी रतनेश कुमार ने घायलों की हालत देखते हुए, उनका प्राथमिक उपचार कराना शुरू कर दिया।
घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया, सीएचसी भोपा के स्टॉफ ने घायलों को उपचार करते हुए कहा कि मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर हैं, और फिर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ईएमटी रतनेश ने मरीजों को फिर एम्बुलेंस में बैठाकर जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर चल दिए, और घायलों के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायलों का नाम दीपक (18), दिलशाद (30), देवेंद्र (25) और अजय (18) साल के है,बताया कि करनाल से बिजनौर अपने घर जा रहे थे।
108 व 102 के प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन ने बताया है कि जिस प्रकार इस सड़क दुर्घटना में घायलों को मौके पर 108 एंबुलेंस ने पहुंच कर जान बचाई हैं, उस सराहनीय कार्य के लिए ईएमटी व पायलट की तारीफ की