आकाशवाणी रिपोर्टर रणवीर सैनी का हुआ सम्मान

आवाज़ के जरिए श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले रेडियो पेशेवरों ने वैश्विक महामारी कोरोना में आम जनता को जागरूक करने का काम किया। देश में जनता को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। यूनिसेफ ने देश के रेडियो से जुड़े ऐसे ही 80 पत्रकारों को सम्मानित किया। इनमें जनपद के आकाशवाणी संवाददाता रणवीर सिंह सैनी भी शामिल हैं।
मुंबई में यूनिसेफ द्वारा आयोजित रेडियो फॉर चाइल्ड अवार्ड जो लॉन्ग लाइफ फॉर ऑल की थीम पर आयोजित हुआ। बॉलीवुड हीरो मल्टी ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी गेज और यूनिसेफ की कम्युनिकेशन एडवोकेसी एवं पार्टनरशिप प्रमुख ज़ाफऱीन चौधरी, कम्युनिकेशन हेड सोनिया सरकार ने 80 रेडियो पेशेवरो को ट्राफी देकर सम्मानित किया।ऑल इंडिया रेडियो, प्राइवेट रेडियो, एफएम पेशेवरों द्वारा बच्चों और माताओ के नियमित टीकाकरण के संदेश पर आधारित समाचार प्रसारित करने के लिए इन रेडियो पेशेवरों को सम्मानित किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से आकाशवाणी के संवाददाता रणवीर सिंह सैनी भी सम्मानित हुए।