फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम

आज के समय में कन्याओं को पढाना बहुत जरूरी: डा. गोयल
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज आॅफ मैनेजमैन्ट स्टडीज के प्रांगण में ललित कला विभाग द्वारा महाविद्यालय में ‘क्रिएटिव बबल्स फ्रेशर एंड फेरवेयल ब्लास्ट-2022’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. संदीप मित्तल, डा. सचिन गोयल, ललित कला विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार, डा. रवि अग्रवाल, डा. दीपक मलिक, डा. सौरभ जैन, डा. विभूति शर्मा आदि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्रध्छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आरम्भ में पंखुरी गर्ग, रिया जलान, माधव शर्मा, सुहेल, खुशी, तनु इशिका, यशिका, अनमोल, आर्यन, मुक्ता, युक्ता, उज्जवल, फरहा, सना, वंशिका, आयुषी मिश्रा आदि छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोंरजन प्रस्तुतियां की गयी। बीएफए अन्तिम वर्ष के परिणामों के अनुसार मिस्टर फेयरवेल अक्षय शर्मा मिस फेयरवेल अनन्या शुक्ला व बुशरा को मिस फेयरवेल चार्मिंग घोषित किया गया। बीएफए प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार मिस्टर फ्रेशर प्रियांश सिंघल मिस फ्रेशर विंध्या शर्मा और मिस्टर चार्मिंग विकास व कावेरी को मिस चार्मिंग घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका में मानसी अरोरा, एकता मित्तल व नीतु गुप्ता रहे। समापन अवसर पर प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की आज के समय में कन्याओं को पढाना इसलिए जरूरी है ताकि उन्हे अपने अच्छे व बुरे की पहचान हो सके वो समझदार बने गतिशील, रोजगार व व्यवसाय में नितनई ऊँचाई को प्राप्त करे और सबसे ज्यादा अपने परिवार व अपनी आने वाली पीढियों को स्वावलम्बी बनाने में अपना उत्ष्ट योगदान प्रदान करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विपाशा गर्ग, अंकिता साहु, ज्योति, अलका रहें। इस अवसर पर डा. मोनिका रूहेला, डा. अनामिका, सपना, सोनम, सोनिया, मोनिका पंवार, पिंकी, निशा, प्राचि, श्रुति जैन, कमर रजा, संकेत जैन, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।